Thursday, December 15, 2011

!!!!!मत छेड़ो ये राग बसंती !!!!!!!!!!!!!!

मत छेड़ों ये राग बसंती , 
देश आग में जलता हो जब ,
लोग बिलखते ,रोते बच्चे ,
मांएं बिह्वल ,सूनी मांगें ,
गिद्ध प्रफुल्लित ,हैं सियार खुश ,
सोते शेर ,
राज बकरी का ,
कब तक आखिर कब तक ?,
सोओगे भारत वासी ,
उठो करो सिंहनाद फिर ,
ध्वंस करो अन्याय ,
फिर कायम हो गंगा जमुनी ,
फिर गूंजे सूरनाद शांति का ,
मत चुको जागो रघुवीर !!!!!!!!!
self
२४/११/2011
डॉ रविन्द्र सिंह

Plight of People

आम आदमी पहले नेता को चुनता है उसे वी.आई.पी.बना देता है और फिर किसी कोने के हवाले हो जाता है या फिर चौराहे पर से नेता जी के गुजर जाने का इन्तजार करता है ताकि उसे भी जाने दिया जाये १अजीब बिडम्बना   है की जो वी.आई.पी.बनाने का माद्दा रखता है वह स्वयं ही साधारण बन कर रह जाता है और नेता जी ,जो उसकी जाति,धर्म ,वर्ग से चुन कर आतें हैं इतने वी.आई.पी.हो जातें हैं की उन से मिलने के लिए जनता को घंटो ,दिनों या फिर अगले चुनाव का इन्तजार करना पड़ता है १नेता जी की कृशकाय काया फूल कर मोटी हो जाती है और जनता चूस चूस कर कृशकाय कर दी जाती है 
                      हाँ अगर जनता पाने धन पर बेईमानों से हिसाब चाहे तो ये लोकतंत्र का अपमान करार दिया जाता है !१११ अब कोई ये बताये की लोकतंत्र का अपमान जनता को लूट कर अपनी तिजोरी भरने वाले करतें हैं या साधारण लोग ??????????? कब तक सोयेगा ये देश और हम कब तक इन ठेकेदारों के हाथों नीलाम होते रहेंगे ,जो जाति, धर्म ,क्षेत्र के नेता हैं और सबसे ज्यादा अपनी जाति धर्म और  क्षेत्र का शोषंड        करतें हैं ? हम भी लोग जिम्मेदार हैं क्यों इन्हें चुनतें हैं जो केवल अपनी कुंठाओं ,आकांक्षाओं एवं इक्षाओं       का प्रतिनिधित्व करतें हैं और जनता को भ्रमित करतें हैं की वो उनकी जाति या धर्म ,क्षेत्र के हिमायती हैं !!१ अब अगर बात भ्रष्टाचार की हो रही है तो सबसे ज्यादा सक्रिय हैंकि, इस लड़ाई  की धार कुंद की जाय ताकि इनकी लूट खसोट चलती रहें इनके बच्चे मौज करें और देश को गुमराह करतें रहें !!1